गाज़ियाबाद, फरवरी 22 -- ट्रांस हिंडन। आवास एवं विकास परिषद में आउटसोर्सिंग पर तैनात कर्मचारियों के तबादले दूसरे जिलों में कर दिए गए। मुख्यालय से तबादला सूची जारी होने के बाद से कर्मचारी रोष में हैं। कर्मचारियों का कहना है कि उनका तबादला नहीं हो सकता। गाजियाबाद में कुछ कंप्यूटर ऑपरेटरों द्वारा वसूली करने और दस्तावेजों का दुरुपयोग करने की आशंका में इन्हें बदलने के लिए मुख्यालय को पत्र लिखा गया था, जिसके बाद यह सूची जारी हुई है। सूची में गाजियाबाद के नौ ऑपरेटर शामिल हैं। सभी का दूसरे जिलों बागपत व मेरठ में तबादला किया गया है, जबकि नियम यह है कि कंपनी उन्हें इधर से उधर भेज सकती है। ऑपरेटरों का कहना है कि वे आउटसोर्सिंग पर हैं। ऐसे में उनका तबादला विभाग नहीं कर सकता। फिलहाल सभी कर्मचारी पूर्व की भांति काम कर रहे हैं। कर्मचारियों ने स्थानीय अधि...