लखनऊ, मई 19 -- उत्तर प्रदेश आवास एवं विकास परिषद के मिनिस्टीरियल स्टाफ एसोसिएशन ने अपनी मांगों को लेकर आंदोलन तेज कर दिया है। परिषद प्रशासन द्वारा 8 मई 2025 को दिए गए आश्वासन नोटिस के बावजूद मांगें पूरी न होने पर 19 से 23 मई तक कार्य बहिष्कार और विरोध प्रदर्शन की घोषणा की गई थी। इस क्रम में कर्मचारियों ने आंदोलन शुरू कर दिया है। संघ के नेताओं ने बताया कि मुख्यालय में रोजाना शाम को पांच से छह बजे तथा अन्य जिलों के समस्त कार्यालयों पर प्रदर्शन व जनजागरण अभियान चलाया जाएगा। कर्मचारी लंबित वेतन, पदोन्नति और पेंशन ग्रेच्युटी भुगतान जैसे मुद्दों को लेकर नाराज हैं। लखनऊ के अतिरिक्त कानपुर, आगरा, मेरठ, गाजियाबाद, मुरादाबाद, वाराणसी, गोरखपुर, इलाहाबाद, झांसी मण्डलों में भी कर्मचारियों ने प्रदर्शन किया। आंदोलन में संघ के अध्यक्ष ऋषि तिवारी, वरिष्ठ ...