फिरोजाबाद, अक्टूबर 10 -- डीएम ने शुक्रवार को कलक्ट्रेट सभागार में परिषदीय एवं माध्यमिक विद्यालयों में शिक्षा की गुणवत्ता, उपलब्ध सुविधाएं और प्रोजेक्ट अलंकार की प्रगति के संबंध में समीक्षा बैठक की। चार विद्यालयों पर बाउंड्री बाल का कार्य शुरू नहीं कराने पर आवास विकास के अधिशासी अभियंता को चार्जशीट देने के निर्देश दिए। डीएम रमेश रंजन ने सबसे पहले प्रोजेक्ट अलंकार के तहत कराए जा रहे कार्यों की समीक्षा की। डीआईओएस ने उन्हें बताया कि छह विद्यालयों में से चार विद्यालयों पर बाउंड्री बाल का कार्य शुरू नहीं हुआ है। जिस पर डीएम ने नारागजी जताते हुए आवास विकास के अधिशासी अभियंता को चार्ज शीट जारी करने के निर्देश दिए। डीएम ने इस बात पर विशेष जोर दिया कि कोई भी छात्र स्कूल से ड्रॉप आउट नहीं कर पाए। इसी तरह बेसिक शिक्षा विभाग द्वारा निर्मित की जा रही ...