कन्नौज, अक्टूबर 14 -- छिबरामऊ, संवाददाता। आवास विकास कल्याण समिति का प्रतिनिधि मंडल सोमवार को मोहल्ला बजरिया स्थित विधायक अर्चना पांडेय के आवास पर पहुंचा। वहां भाजपा विधायक के साथ प्रतिनिधि मंडल ने वार्ता कर आवास विकास की समस्याओं के शीघ्र निस्तारण की मांग करते हुए उन्हें ज्ञापन सौंपा। आवास विकास कल्याण समिति के अध्यक्ष अजय कुमार चतुर्वेदी व महामंत्री अखिलेश कुमार प्रजापति के नेतृत्व में प्रतिनिधि मंडल भाजपा विधायक अर्चना पांडेय के आवास पर पहुंचा। वहां विधायक से काफी देर तक आवास विकास की समस्याओं को लेकर चर्चा की। इस दौरान प्रतिनिधि मंडल ने विधायक को ज्ञापन सौंपा, जिसमें कालोनी में हाउस टैक्स, सीवर निस्तारण, पार्कों का सौंदर्यीकरण, जलभराव की समस्या, विद्युत प्रकाश, पेयजल आपूर्ति और क्षतिग्रस्त पाइप लाइनों को दुरूस्त कराने, भवन आवंटित नंबर...