मुरादाबाद, अगस्त 4 -- मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ का छह अगस्त को मुरादाबाद दौरा प्रस्तावित है। अधिकारियों ने दौरे को लेकर तैयारियां भी शुरू कर दी हैं। रविवार रात से हुई जोरदार बारिश से सभास्थल के आसपास भी जलभराव हो गया। नगर आयुक्त दिव्यांशु पटेल ने सोमवार सुबह बारिश के बीच सभा स्थल पर हुए जलभराव के अलावा वार मैमोरियल, संविधान वाटिका, हनुमान वाटिका का निरीक्षण किया। उनके निर्देश पर महानगर में अलग-अलग स्थानों पर लगवाए गए मडपंपों को सभास्थल के आसपास लगाया गया। आवास विकास विभाग की लापरवाही के चलते ही सभास्थल के आसपास जलभराव के हालात पैदा हुए। कालोनी तो बना दी गई, लेकिन ड्रेनेज सिस्टम को नजरंदाज किया गया। इसी कारण बुद्धिविहार फेस-2 नगर निगम को हैंडओवर नहीं की जा सकी। एसटीपी भी नहीं बनाया गया। नगर आयुक्त दिव्यांशु पटेल ने बताया कि सभा स्थल पर जल...