हाथरस, जुलाई 4 -- पेयजल संकट: आगरा रोड पर पेयजल लाइन क्षतिग्रस्त होने की वजह से गहराया पेयजल संकट। दो दिन से बूंद-बूंद पानी के लिए लोगों को करना पड़ रहा दिक्कतों का सामना। हाथरस। पहले से जलभराव की समस्या से जूझ रहे शहर के आगरा रोड स्थित आवास विकास कॉलोनी के बाशिंदों की परेशानी दूर नहीं हो रही है। अब नगर पालिका परिषद की पेयजल लाइन क्षतिग्रस्त होने से आवास विकास कॉलोनी व आस-पास के इलाकों में पेयजल संकट की समस्या खड़ी हो गई है। जिसके चलते तीन हजार की आबादी को बूंद-बूंद पानी के लिए तरसना पड़ गया। आगरा रोड स्थित आवास विकास कॉलोनी व आस-पास के इलाकों में आने वाली नगर पालिका परिषद की पेयजल लाइन मंगलवार की रात को आगरा रोड पर क्षतिग्रस्त हो गई। इसके साथ आवास विकास और आस-पास के इलाकों में पेयजल आपूर्ति बाधित हो गई। जिसके चलते लोगों को भीषण गर्मी में...