आगरा, जून 9 -- शहर की आवास विकास कॉलोनी की जर्जर सड़कें व क्षतिग्रस्त पुलिया लोगों के लिए मुसीबतें बन गई हैं। मानसून की बारिश में कालोनी के सेक्टर चार ए के बाशिंदों की परेशानी और बढ़ेगी। स्थानीय लोगों की मांग के बाद भी इन सड़कों का निर्माण नहीं हो पा रहा है। रविवार को आवास विकास कोलोनी के रहने वाले वरिष्ठ नागरिक श्रीकृष्ण शरद कहते हैं कि जर्जर सड़कों पर थोड़ी सी बारिश में जलभराव हो जाता है। सड़कें काफी पुरानी होने की वजह से जर्जर हो चुकी हैं। सेक्टर चार ए में सड़कों को जोड़ने वाली पुलिया भी बुरी तरह क्षतिग्रस्त हैं। इन पुलियों से निकलने में बाइक सवार के गिरने का खतरा बना रहता है। मुख्य मार्ग को जोड़ने वाली पुलिया तो इतनी क्षतिग्रस्त है कि उसके ऊपर से चार पहिया वाहन भी नहीं निकल पाता है। आवास विकास के ही रहने वाले शौर्य दीक्षित कहते हैं कि...