गोरखपुर, जून 11 -- गोरखपुर, वरिष्ठ संवाददाता। बेतियाहाता में आवास विकास परिषद का बुलडोजर मंगलवार को बिना कार्रवाई के ही वापस लौट गया। जिससे पक्का निर्माण बनाकर रह रहे लोगों को फौरी राहत मिल गई है। उधर, कांग्रेस नेता अनवर हुसैन ने पूरे प्रकरण को लेकर सोशल मीडिया पर मार्मिक अपील की। जिसके बाद कांग्रेस जिलाध्यक्ष से लेकर अन्य पदाधिकारी उनके आवास पर पहुंच गए। आवास विकास परिषद के एक्सईएन नवीन वर्मा और रजनीश श्रीवास्तव के नेतृत्व में आधा दर्जन बुलडोजर और अन्य वाहनों के साथ टीम बेतियाहाता पहुंच गई। जिसके बाद राजेश छापड़िया और राजकुमार खेतान आदि ने जिलाधिकारी कार्यालय पहुंचकर अपनी दलील रखी। सुनवाई नहीं होता देख एक प्रतिनिधिमंडल जिलाधिकारी कृष्णा करुणेश से मिलने पहुंच गया। राजेश छापड़िया का कहना है कि जिलाधिकारी को पूरे प्रकरण से अवगत कराया गया। उ...