मऊ, जुलाई 24 -- पूराघाट। जनपद में 200 हेक्टेयर जमीन में आवास विकास कालोनी स्थापित होगी। इसके लिए कोपागंज ब्लाक क्षेत्र के सहरोज, रेवरीडीह, डांडी और मेघई ग्राम पंचायत में जमीन चिह्नित है। मऊ में नवीन प्रस्तावित गोरखपुर मार्ग भूमि विकास एवं गृहस्थान योजना के तहत राजस्व कर्मियों ने बुधवार को चिह्नित स्थल का निरीक्षण किया। इसके तहत राजस्व कर्मियों ने वास्तविक स्थिति, पक्का या कच्चा निर्माण, पेड़-पौधे, बगीचे, ट्यूबेल तथा ग्रामों की आबादी आदि का जांच पड़ताल किया। बताते चले की जनपद में 200 हेक्टेयर जमीन में आवास विकास कालोनी स्थापित होगी। इस पर सरकार की तरफ से 3781 करोड़ रुपये खर्च किए जाएंगे। जनपद में काफी दिनों से आवास विकास कालोनी के लिए जमीन की तलाश की जा रही थी। इसके लिए जनपद के सदर तहसील के रेवरीडीह, मेघई, सहरोज, मुहम्मदपुर और डाडीखास में जमी...