आगरा, सितम्बर 19 -- आवास विकास परिषद अपनी योजनाओं में व्यावसायिक भूखंड, दुकान और फ्लैट्स को ई-नीलामी के माध्यम से आवंटित करने जा रहा है। फ्लैट्स की नीलामी पहले आओ पहले पाओ के आधार पर की जाएगी। अधीक्षण अभियंता अतुल कुमार सिंह ने बताया कि परिषद की कमला नगर योजना में तीन और सिकंदरा योजना में छह व्यावसायिक दुकानें उपलब्ध हैं। जिनका क्षेत्रफल आठ से 12 वर्ग मीटर है। इसके अलावा, सिकंदरा योजना में कुल 42 व्यावसायिक भूखंड बिक्री के लिए प्रस्तुत किए जा रहे हैं। जिनमें 18 पूर्व-नियोजित (100 से 1200 वर्ग मीटर) तथा 24 नवसर्जित भूखंड (250 से 1200 वर्ग मीटर) शामिल हैं। इनमें सेक्टर 2 सी के 21 और सेक्टर 16ए के 3 नवसर्जित भूखंड विशेष आकर्षण का केंद्र होंगे। इसी योजना के अंतर्गत ग्रीन एनक्लेव परियोजना में 78 आधुनिक 2बीएचके फ्लैट्स भी जनता को उपलब्ध कराए जा...