आगरा, नवम्बर 12 -- शासन से मुख्यमंत्री आवास योजना ग्रामीण के चलते वर्ष 2025-26 के लिये प्राकृतिक, दैवीय आपदा, दिव्यागंजन, निराश्रित महिला बंजारा जाति में 233 आवासों का लक्ष्य प्रशासन को प्राप्त हुआ है। प्रशासन ने इसकी गाइडलाइन जारी कर दी है। जिलाधिकारी ने बताया कि,योजना में ग्रामीण परिवारों के सभी आवास विहीन परिवार एवं शून्य, एक या दो कमरों के कच्ची दीवार और कच्ची छत युक्त मकानों में रहने वाले परिवार को शामिल किया जायेगा। पात्र लाभार्थियों के स्वतः अंतर्वेशन के लिए मानक- आश्रय विहीन परिवार, बेसहारा,भीख मांग कर जीवनयापन करने वाले परिवार, वैधानिक रूप से मुक्त कराए गए बंधुआ मजदूर लाभ ले सकेंगे। उन्होंने बताया कि, योजना के बारे में पूरी जानकारी करने के बाद आवेदन किये जा सकेंगे। योजना में पारदर्शिता बनाए रखने के लिए समय समय पर समीक्षा की जाएगी...