खगडि़या, जनवरी 30 -- खगड़िया । नगर संवाददाता आवास योजना से वंचित लाभार्थियों के सर्वे की गति को तेज करने को लेकर अधिकारियों द्वारा लगातार मॉनीटरिंग की जा रही है। बुधवार को डीडीसी अभिषेक पलासिया सदर प्रखंड के गौड़ाशक्ति पंचायत के वार्ड संख्या 12 के गौड़ा टोला का जायजा लिया। इस दौरान उन्होंने टोले के भ्रमण कर वैसे लोगों से जानकारी प्राप्त की। जो प्रधानमंत्री आवास योजना के लिए जरूरत मंद हैं लेकिन अब तक उनलोगों को पूर्व में आवास योजना का लाभ नहीं मिल पाया है। इस दौरान उन्होंने आवास पर्यवेक्षक व आवास सहायक को स्पष्ट रूप से निर्देश दिया कि एससी कोटि के सभी लाभार्थी को चिन्हित करते हुए सर्वे करें और सभी वंचित लाभार्थियों का नाम सूची में जोड़े। इस दौरान उन्होंने लाभार्थियों को प्रतीक्षा सूची में नाम जोड़ने के निर्देश देते हुए कहा कि लाभार्थी का अगर रा...