रामगढ़, जून 21 -- गिद्दी, निज प्रतिनिधि। डाड़ी प्रखंड कार्यालय सभागार में शनिवार को 15 वीं वित आयोग से क्रियान्वित होने वाली आवास योजना सहित अन्य कार्यो की प्रगति की समीक्षा की गई। प्रखंड की बीडीओ अनु पिया की अध्यक्षता में हुए इस बैठक में कार्यो की प्रगति की समीक्षा की गई। इस समीक्षा बैठक में 15 वीं वित मद से पंचायतों में करवाई गई राशि का उपयोग करवाने, पंचायत सचिवालय में शत प्रतिशत बुनियादी सुविधा उपलब्ध कराने, पंचायत सुदृढिकरण करने, पंचायत ज्ञान केंद्र को सक्रिय रुप से संचालित करवाने, पंचायत सचिवालय में बायोमेट्रिक प्रणाली को सक्रिय करवाने के लिए पंचायत सचिवको निर्देश दिया गया। साथ ही मनरेगा योजना अंतर्गत 15 जून से 15 सितंबर के लिए लागू सिजनल कलेंडर के आधार पर योजनाएं में तय कार्य करवाने का निर्देश दिया गया। बैठक में जपीएस अजीत तिवारी, म...