जहानाबाद, फरवरी 21 -- हुलासगंज, निज संवाददाता। प्रखंड विकास पदाधिकारी स्वाति कुमारी ने क्षेत्र के नागरिकों से अपील की है कि प्रधानमंत्री आवास योजना के तहत किए जा रहे सर्वे में किसी प्रकार की गलतफहमी का शिकार न हों। उन्होंने कहा कि कुछ असामाजिक तत्वों द्वारा सर्वे सूची में नाम जोड़ने के नाम पर पैसे वसूलने की शिकायतें सामने आ रही है। बीडीओ एवं अन्य अधिकारियों-कर्मचारियों के नाम पर अवैध रूप से पैसे मांगे जाने की खबरें भी मिल रही हैं। इस संबंध में पदाधिकारी ने स्पष्ट किया कि सर्वे पूरी तरह नि:शुल्क है, इसमें किसी भी प्रकार की राशि नहीं ली जाती। यदि कोई व्यक्ति पैसे की मांग करता है, तो तुरंत प्रखंड कार्यालय में इसकी सूचना दें। उन्होंने जनता से अनुरोध किया कि यदि कोई दलाल या बिचौलिया इस प्रक्रिया में अनियमितता फैला रहा है, तो उसकी जानकारी गुप्त ...