बांका, अप्रैल 28 -- अमरपुर (बांका), निज संवाददाता| अमरपुर के बीडीओ प्रतीक राज को प्रधानमंत्री आवास योजना ग्रामीण में सराहनीय कार्य करने पर उन्हें पटना में सम्मानित किया गया है। मालूम हो कि प्रधानमंत्री आवास योजना ग्रामीण वित्तीय वर्ष 24-25 एवं 25-26 में उत्कृष्ट तथा सराहनीय कार्य करने पर बीडीओ को ग्रामीण विकास विभाग के सचिव लोकेश कुमार सिंह द्वारा प्रशस्ति पत्र देकर सम्मानित किया गया। बीडीओ को सम्मानित किए जाने पर प्रखंड एवं अंचल कार्यालय के अधिकारियों एवं कर्मचारियों ने उन्हें बधाई दी है।

हिंदी हिन्दुस्तान की स्वीकृति से एचटीडीएस कॉन्टेंट सर्विसेज़ द्वारा प्रकाशित...