बांका, मई 21 -- बांका, एक संवाददाता। धोरैया प्रखंडके ग्राम पंचायत महिला विशनपुर की वार्ड संख्या 10 की निवासी बीबी जुमेरा खातुन, पति मोहम्मद आलमगीर ने प्रधानमंत्री आवास योजना के तहत प्राप्त आवास की पहली किस्त के उपरांत जबरन वसूली का गंभीर आरोप लगाया है। बीबी जुमेरा खातुन के अनुसार, प्रथम किस्त की Rs.40,000 राशि मिलने के बाद ग्राम पंचायत महिला विशनपुर के वार्ड संख्या 9 के वार्ड सदस्य मोहम्मद शमसाद एवं आवास सहायक मनोवर आलम ने उनसे डरा-धमकाकर Rs.20,000 वसूल लिए। इसके अतिरिक्त, दूसरी किस्त जारी करने के बदले Rs.10,000 की और मांग की जा रही है। इस संदर्भ में पीड़िता ने प्रखंड विकास पदाधिकारी, धोरैया तथा जिला पदाधिकारी, बांका के समक्ष लिखित आवेदन प्रस्तुत किया है। इसके साथ ही, उन्होंने निदेशक, जिला ग्रामीण विकास अभिकरण, बांका के समक्ष भी उपस्थित ह...
Click here to read full article from source
To read the full article or to get the complete feed from this publication, please
Contact Us.