जहानाबाद, अप्रैल 28 -- करपी, निज संवाददाता। प्रखंड कार्यालय के सभा कक्ष में सोमवार को प्रखंड कार्यक्रम कार्यान्वयन समिति की बैठक आयोजित की गई, जिसकी अध्यक्षता समिति के अध्यक्ष रणधीर पटेल ने की। बैठक में उपस्थित सभी सदस्यों ने अपने-अपने क्षेत्र की समस्याओं को रखी। गर्मी के मौसम को देखते हुए पेयजल की व्यवस्था करने का प्रस्ताव पारित किया गया। इसके अतिरिक्त बैठक में जो भी पदाधिकारी अनुपस्थित पाए गए उनके खिलाफ स्पष्टीकरण पूछने का प्रस्ताव पारित किया गया। बैठक में स्थानीय मुद्दों पर विस्तृत रूप से चर्चा की गई। वक्ताओं ने कहा कि आवास योजना में भ्रष्टाचार चरम पर है। इस पर रोक लगाने की आवश्यकता है। सभी सरकारी कर्मी निश्चित समय पर प्रखंड कार्यालय पहुंचे। इसके अतिरिक्त जितने भी पंचायत स्तरीय कर्मचारी हैं वे सभी पंचायत मुख्यालय में सप्ताह में दो दिन ...