बिहारशरीफ, अगस्त 25 -- आवास योजना में भ्रष्टाचार के विरोध में दिया धरना फोटो बरबीघा01- बरबीघा नगर परिषद कार्यालय के प्रांगण में धरना पर बैठे जन स्वराज पार्टी के कार्यकर्ता बरबीघा, हिन्दुस्तान संवाददाता । जन स्वराज पार्टी के नेता धर्मउदय कुमार ने नगर परिषद की आवास योजना में कार्यरत एक कर्मचारी पर भ्रष्टाचार का आरोप लगाया। इसके विरोध में सोमवार को दो दर्जन से ज्यादा कार्यकर्ताओं के साथ उन्होंने नगर परिषद का घेराव किया और धरना दिया। धर्म उदय कुमार ने कहा कि नगर परिषद के एक कर्मचारी आवास योजना के हर लाभार्थी से पैसा का डिमांड करते हैं। नहीं देने पर काम नहीं किया जाता है। उन्होंने कहा कि प्रतिनिधि मंडल द्वारा कार्यपालक पदाधिकारी को ज्ञापन सौंपा गया और कहा है कि भ्रष्ट कर्मचारियों के ऊपर कारवाई हो। कार्यपालक पदाधिकारी ने आश्वासन दिया है कि मामल...