बिहारशरीफ, अप्रैल 23 -- रहुई, निज संवाददाता। प्रखंड भाकपा माले प्रभारी शिवशंकर प्रसाद ने प्रधानमंत्री आवास योजना में गरीबों का नाम दर्ज कराने में भारी भ्रष्टाचार का आरोप लगाया है। उन्होंने कहा कि पोर्टल पर नाम जुड़वाने की अंतिम तिथि 30 अप्रैल तक बढ़ा दी गई है, लेकिन आवास सहायक जनता से नहीं मिल रहे हैं। आरोप है कि दलालों के माध्यम से फोटो खिंचवाकर और रिश्वत देकर ही पोर्टल पर नाम दर्ज हो पा रहा है।

हिंदी हिन्दुस्तान की स्वीकृति से एचटीडीएस कॉन्टेंट सर्विसेज़ द्वारा प्रकाशित...