गया, मार्च 8 -- शेरघाटी के शहरी इलाके में आवास योजना के लाभुकों के चयन में कथित तौर पर अनियमितता, गड़बड़ी, नाजायज धनवसूली और पारदर्शिता की कमी को लेकर शुक्रवार को महादलित समूदाय के लोगों ने नगर परिषद कार्यालय के समक्ष प्रदर्शन किया। आवास योजना के तहत चुने गए लाभुकों को अलग-अलग किस्तों में दो लाख रुपये की रकम अनुदान स्वरूप दी जाती है। नाराज लोगों ने अपनी शिकायतों से सम्बंधित एक आवेदन भी कार्यपालक पदाधिकारी को दिया है। नगर परिषद के वार्ड नम्बर 11 के गोपालपुर से आए महिला-पुरूषों के समूह का सीधा आरोप था कि स्थानीय वार्ड पार्षद परमानंद मणि खुद और अपने सहयोगियों के माध्यम से संभावित लाभुकों से दो हजार रुपये से लेकर दस हजार रुपये तक की राशि नाजायज तौर पर वसूल कर रहे हैं। सौ से भी अधिक आवेदकों से फार्म ऑनलाइन करने के नाम पर भी एक-एक हजार रुपये की व...