हरिद्वार, अगस्त 30 -- नगर पंचायत लंढोरा में प्रधानमंत्री आवास योजना (शहरी) के तहत आवासों के निर्माण में अनियमितताओं की शिकायत की जांच करने से अधिकारी ने जांच करने से इनकार कर दिया है। नगर पंचायत लक्सर के अधिशासी अधिकारी ने राजनीतिक दबाव का हवाला देते हुए जांच करने से साफ इनकार कर दिया है। इसके बाद जिलाधिकारी मयूर दीक्षित ने हस्तक्षेप करते हुए चार सदस्यीय जांच समिति गठित कर दी है। समिति को निर्देश दिए गए हैं कि मामले की गहराई से जांच कर जल्द रिपोर्ट प्रस्तुत की जाए।

हिंदी हिन्दुस्तान की स्वीकृति से एचटीडीएस कॉन्टेंट सर्विसेज़ द्वारा प्रकाशित...