सासाराम, सितम्बर 5 -- नोखा, एक संवाददाता। फूस की मड़ई में गुजर बसर करने वाले गरीबों को पक्के घर बनाने के लिए सरकार ने मुहिम छेड़ी है। परंतु गरीबों के लिए आवंटित प्रधानमंत्री आवास योजना में नगर परिषद द्वारा घोर अनियमितता बरती गई है। इसकी शिकायत मिलने पर गुरूवार शाम एसडीएम आशुतोष रंजन लाभुकों के घर पहुंचे व भौतिक सत्यापन किया। शिकायतकर्ता विश्वमोहन प्रसाद ने बताया कि मुख्य बाजार स्थित दीनदयाल चौक से दुर्गामंदिर के बीच कई आवास नगर परिषद द्वारा संभ्रांत लोगों के नाम आवंटित किए गए हैं। गरीबों के नाम बनाये गए आवास में भिन्न-भिन्न प्रकार की दुकानें चलाई जा रही हैं। पक्का एक मंजिला मकान पर दो मंजिला बनाये गए हैं। यहीं नहीं एक ही परिवार में बाप, बेटा व पत्नी को प्रधानमंत्री आवास का लाभ दिया गया है। बताया कि कुछ को छोड़ सभी वार्ड पार्षद भी अपने परि...