दरभंगा, जनवरी 11 -- सिंहवाड़ा। हरिहरपुर पश्चिमी पंचायत के वार्ड एक में प्रधानमंत्री आवास योजना के सत्यापन के नाम पर अवैध वसूली का वीडियो रविवार को क्षेत्र में वायरल हुआ। हालांकि 'हिन्दुस्तान' इस वीडियो की पुष्टि नहीं करता है। वीडियो वायरल होते ही बीडीओ विक्रम भास्कर ने वार्ड एक के आरोपित वार्ड सदस्य के पति अजय मंडल को तलब किया है। वार्ड एक के वार्ड सदस्य के पति को भेजे पत्र में बीडीओ ने 24 घंटे के अंदर उपस्थित होकर अपना पक्ष रखने को कहा है। पंचायती राज अधिनियम के तहत विधिसम्मत कार्रवाई की चेतावनी भी दी गई है। बीडीओ ने कहा है कि प्रधानमंत्री आवास योजना आवास प्लस सर्वे के माध्यम से जोड़े गए लाभुकों के सत्यापन के नाम पर अवैध वसूली का वीडियो वायरल हुआ है। प्रथमदृष्टया पाया गया है कि आपने अवैध राशि का लेनदेन किया है। इस मामले में आपकी संलिप्तता ...