छपरा, फरवरी 24 -- लहलादपुर, एक संवाददाता। आवास योजना में नाम जोड़ने में धांधली की जाती है। गरीब व जरुरतमंद लोगों का नाम जोड़ने की बजाय सम्पन्न लोगों के नाम जोड़ दिये गये हैं। नाम जोड़ने के लिये अवैध रुपयों की वसूली भी की गयी है। ये बातें कटेया क्षेत्र के बीडीसी सदस्य लालदेव ठाकुर ने बीडीसी की बैठक में कही। पीडीएस दुकानदार पांच किलो की जगह मात्र चार किलो अनाज देते है। लहलादपुर गांव से बाबा ढोढ़नाथ मंदिर को जोड़ने वाली सड़क के निर्माण में काफी अनियमितता की गयी है। निर्माण के कुछ समय बाद ही सड़क खराब हो गयी है। सड़क निर्माण में तय मानक के अनुरुप सीमेंट, गिट्टी और बालू का उपयोग नहीं किया गया है। अलग अलग क्षेत्रों के जनप्रतिनिधियों ने ये शिकायतें बैठक में कही। बीडीओ नीलेश कुमार ने शिकायतों की जांच कर कार्रवाई करने का आश्वासन दिया। दंदासपुर पंचायत के मु...