मुंगेर, जून 22 -- बरियारपुर, निज संवाददाता। बरियारपुर प्रखंड के 11 पंचायतों की 1153 लाभुकों के खाता में आवासा योजना की राशि भेजी गई है। आवास योजना के नाम पर अगर कोई सरकारी कर्मी या बिचौलिया पैसे की मांग करे, तो तुरंत इसकी सूचना दे। अवैध वसूली करने वाले के खिलाफ प्राथमिकी दर्ज कराई जाएगी। उक्त बातें बरियारपुर बीडीओ श्वेता कुमारी ने प्रखंड के विभिन्न पंचायतों में आवास योजन की स्थल जांच के क्रम में कहीं। उन्होंने कहा कि कुछ पंचायतों से अवैध वसूली का शिकायत मिली है। लेकिन किसी ने लिखित शिकायत नहीं की है। बीडीओ ने कहा कि अगर कोई लाभुक आवास योजना के नाम पर राशि वसूलने की लिखित शिकायत करेंगे तो दोषियों पर कार्रवाई की जाएगी। बीडीओ ने कहा कि वर्ष 2025-2026 में बरियारपुर उत्तरी पंचायत में 59, बरियारपुर दक्षिणी पंचायत में 87, हरिनमार 181, झोवबहियार ...