संवाददाता, नवम्बर 8 -- यूपी के फिरोजाबाद जिले के फिरोजाबाद ब्लॉक में कार्यरत महिला ग्राम विकास अधिकारी को सरकारी आवास दिलाने के लिए अवैध तरीके से धनराशि लिए जाने के आरोप में सस्पेंड कर दिया गया है। विकासखंड सदर फिरोजाबाद के अंतर्गत ग्राम पंचायत अली नगर कैंजरा पर ग्राम पंचायत अधिकारी पद पर कुमारी ज्योत्सना अग्रहरि तैनात हैं। इनके विरुद्ध उपरोक्त ग्राम पंचायत के मजरा नगला शाला निवासी टीटू पुत्र शिव सिंह ने जिला अधिकारी से प्रधानमंत्री आवास योजना के सर्वे के दौरान सुविधा शुल्क लिए जाने की शिकायत की थी। जिलाधिकारी के निर्देश पर मामले की जांच परियोजना निदेशक सुभाष चंद्र त्रिपाठी द्वारा की गई। जो कि जिला विकास अधिकारी का भी कार्यभार देख रहे हैं। परियोजना निदेशक द्वारा गांव में जाकर शिकायत की जांच की गई, तो ये सही पाई गई। स्थलीय जांच के दौरान पा...