पाकुड़, जनवरी 4 -- पाकुड़। नरोत्तमपुर पंचायत में सरकारी आवास योजनाओं के क्रियान्वयन में गड़बड़ी का आरोप लगाते हुए समाजिक कार्यकर्ता सुरेश कुमार अग्रवाल ने जांच की मांग की है। सुरेश कुमार अग्रवाल ने प्रेस को जारी बयान में कहा कि वित्तीय वर्ष 2024-25 के तहत नरोत्तमपुर गाँव में प्रधानमंत्री जनमन आवास योजना के अंतर्गत कुल 18 घरों की स्वीकृति प्रदान की गई थी। लेकिन धरातल पर स्थिति बेहद निराशाजनक है। स्वीकृत 18 घरों में से अब तक केवल 2 घरों का निर्माण हुआ है, जबकि शेष 16 घरों का कार्य अधर में लटका हुआ है। आरोप लगाया है कि सरकारी कर्मचारी के परिजनों को लाभ: सरकारी चौकीदार लख्खीचंद सरदार के पुत्र संजय सरदार और उनकी बहन रेखा पहाड़िन को योजना का लाभ दिया गया है। वहीं पूर्व मुखिया सुबोध पहाड़िया की पुत्री सविता पहाड़िया, जिनकी शादी चार वर्ष पूर्व पश्चिम बं...