दुमका, नवम्बर 18 -- रानेश्वर। प्रतिनिधि प्रखंड सभागार में सोमवार को आवास योजना को लेकर पंचायत सचिव एवं स्वयंसेवक के साथ समीक्षा बैठक की गई। बैठक की अध्यक्षता बीडीओ राजेश कुमार सिन्हा ने की। अपूर्ण आवास को लेकर बीडीओ ने काफी नाराजगी प्रकट की। सभी स्वयंसेवक एवं पंचायत सचिव को समय पर आवास योजना पूर्ण कराने का निर्देश दिए गए, जबकि बैठक में अनुपस्थित 6 पंचायत के 8 स्वयंसेवक को स्पष्टीकरण की गई। वहीं सभी प्रखंड कर्मी, फील्ड कर्मी के साथ आपकी योजना आपकी सरकार आपके द्वार कार्यक्रम की तैयारी की समीक्षा की गई। ज्ञात हो कि आगामी 21 नवंबर से इस कार्यक्रम की शरुआत मोहलबोना पंचायत से की जाएगी और तिथि बार सभी 17 पंचायत में आयोजित की जाएगी। इस वर्ष कार्यक्रम का मुख्य फोकस विभिन्न प्रकार के प्रमाण पत्र वितरण पर होगा। साथ ही गत वर्ष की भांति विभिन्न विभाग ...