मुंगेर, सितम्बर 13 -- टेटियाबंबर, एक संवाददाता। टेटियाबंबर प्रखंड सभागार में शुक्रवार को बीडीओ निशा राय की अध्यक्षता में आवास सहायकों की बैठक आयोजित की गई। बैठक में पीएम आवास योजना के अंतर्गत चल रहे निर्माण कार्यों की समीक्षा की गई। बीडीओ ने कहा कि 15 सितंबर को प्रधानमंत्री आवास योजना के तहत चयनित 67 लाभुकों को गृहप्रवेश के अवसर पर चाबी दी जाएगी। उन्होंने सभी आवास सहायकों से कहा कि लाभुकों को समय पर आवास का लाभ मिले, इसके लिए निर्माण कार्य की नियमित निगरानी करें तथा भवन निर्माण की गुणवत्ता पर विशेष ध्यान दें। अपूर्ण भवनों को प्राथमिकता के आधार पर पूरा कराने का निर्देश दिया गया। बीडीओ ने चेतावनी देते हुए कहा कि गुणवत्ता में किसी प्रकार की लापरवाही बर्दाश्त नहीं की जाएगी। लाभुकों की सूची का मिलान करने, फोटोग्राफ और जियो टैगिंग के निर्देश दि...