पूर्णिया, अप्रैल 17 -- बैसा, एक संवाददाता। प्रखंड क्षेत्र अंतर्गत सिरसी पंचायत के चिल्हानी गांव के लोगों ने प्रधानमंत्री आवास योजना के सर्वे से वंचित होने को लेकर बीडीओ को आवेदन दिया है। ग्रामीण जाहिर, अरशद, खुर्शीद, अकबर, नाजिम, सद्दाम, शमशीर, कमाल, स्कील, जफरुल मुंशी आदि ने बताया कि उसके वार्ड में आवास को लेकर हुआ सर्वे कार्य केवल खानापूर्ति है। सर्वे के सभी मापदंडों को पूरा करने के वावजूद उन्हें इससे दूर रखा गया है। ऐसे में ग्रामीणों ने बीडीओ से मामले की जांच कर उचित कानूनी कार्रवाई की मांग की है। ग्रामीणों का नेतृत्व कर रहे पंचायत समिति सदस्य प्रतिनिधि वसी आजम ने बताया कि सिरसी पंचायत में प्रधानमंत्री आवास को लेकर शुरू से किए जा रहे कार्य में अनियमितता बरती जा रही थी जिसको लेकर प्रखण्ड प्रमुख शमीम अख्तर व उपप्रमुख फिरोज आलम को अवगत कर...