औरंगाबाद, नवम्बर 22 -- प्रधानमंत्री आवास योजना ग्रामीण के तहत आवास प्लस-2024 के माध्यम से जिन परिवारों को शामिल किया गया था, उनका शत प्रतिशत सत्यापन किया जाएगा। औरंगाबाद जिले में सर्वे के क्रम में दो लाख 29 हजार 104 परिवारों का नाम दर्ज किया गया था। इसके आलोक में अब इनका सत्यापन किया जाना है। इस संबंध में डीडीसी के स्तर से सभी बीडीओ को निर्देशित किया गया है। पत्र लिखकर सर्वे में शामिल किए गए लाभुकों का सत्यापन करने का निर्देश दिया गया है। पंचायत स्तर पर एक समिति गठित है जिसमें ग्रामीण आवास सहायक अथवा पंचायत रोजगार सेवक/पंचायत सचिव को रखा गया है। जिस पंचायत में ग्रामीण आवास सहायक के द्वारा सर्वेक्षण किया गया है, वहां पीआरएस और जिस पंचायत में पीआरएस के द्वारा सर्वेक्षण किया गया है वहां ग्रामीण आवास सहायक सत्यापन करेंगे। यदि किसी पंचायत में ...