खगडि़या, मार्च 11 -- खगड़िया । नगर संवाददाता अलौली प्रखंड की मेघौना पंचायत में प्रधानमंत्री आवास योजना की प्रतिक्षा सूची में लाभार्थी के नाम जोड़ने के एवज में अवैध वसूली करने वाले पंचायत रोजगार सेवक राजाराम साहु के तीन वार्षिक वेतन वृद्धि पर डीडीसी अभिषेक पलासिया ने रोक लगा दी है। सोमवार को मिली जानकारी के अनुसार डीडीसी को शिकायत मिली थी कि रोजगार सेवक राजाराम साहु नाम जोड़ने के एवज में मोटी रकम की वसूली कर रहा है। वीडियो वायरल होने के बाद डीडीसी ने जिलास्तरीय टीम से जांच करवाई थी। जांच में पुष्टि होने के बाद कार्रवाई की गई है। बताया जा रहा है कि पंचायत रोजगार सेवक से प्राप्त स्पष्टीकरण पर डीआरडीए निदेशक के मंत्व्य के आधार मेघौना के मो. अरशद सरकारी कर्मी पर दबाव बनाकर कर सर्वे का दबाव बनाना, लाभुकों का कागज जमा करके रखने की बात सामने आई थी। ...