खगडि़या, फरवरी 17 -- खगड़िया, नगर संवाददाता। प्रधानमंत्री आवास योजना के सर्वे के दौरान अगर किसी भी कर्मी के द्वारा लाभार्थी से पैसा लेने की शिकायत मिली तो जांच कर ऐसे दोषी कर्मी पर दंडात्मक कार्रवाई की जाएगी। ऐसे चिन्हित कर्मी चयनमुक्त व बर्खास्त भी किए जाएंगे। जिला प्रशासन द्वारा लगातार क्षेत्रों में लोगों को जागरूक किया जा रहा है कि प्रधानमंत्री आवास योजना के सर्वे में अपना नाम जोड़वाएं। यह बातें सदर प्रखंड सभाकक्ष में सदर बीडीओ पूरण साह ने विकास मित्र, आवास सहायक, पंचायत सचिव आदि के साथ आयोजित बैठक के दौरान कही। बैठक के दौरान बीडीओ ने कर्मियों से कहा कि आगामी 25 मार्च तक एससी एसटी के शत प्रतिशत वंचित लाभार्थी का नाम सर्वे कर सूची में जोड़े। वहीं 31 मार्च तक सामान्य व अन्य जातियों के लाभार्थी का भी नाम मतदाता सूची में जोड़े। बीडीओ ने बताया ...