जहानाबाद, मार्च 5 -- करपी, निज संवाददाता। प्रखंड विकास पदाधिकारी रोहित कुमार सिंह ने कहा कि आवास योजना के सर्वे में काफी गड़बड़ी की शिकायत मिल रही है। आवास योजना में गड़बड़ी बर्दाश्त नहीं की जाएगी। इन्होंने कहा कि ग्रामीण क्षेत्रों से शिकायत मिल रही है कि आवास योजना के सर्वेक्षण के क्रम में सर्वे करने वाले कर्मचारी तथा अन्य बिचौलिए के द्वारा नाजायज राशि लेकर सर्वे में नाम जोड़ने का आश्वासन दिया जा रहा है। सर्वाधिक शिकायत रामपुर चाय तथा केयाल पंचायत से मिल रही है। अन्य पंचायत से भी सर्वे के नाम पर राशि वसूली की शिकायत मिल रही है। सर्वे के उपरांत जो सूची समर्पित की जाएगी उस सूची की टीम बनाकर जांच करवाई जाएगी। सर्वे के क्रम में अगर पक्का मकान वाले लोग पाए जाएंगे तो सर्वे करने वाले कर्मी के खिलाफ कड़ी कार्रवाई की जाएगी तथा प्राथमिकी दर्ज की जाएगी।इ...