चक्रधरपुर, नवम्बर 14 -- बंदगांव, संवाददाता। झारखंड राज्य स्थापना दिवस की 25वीं वर्षगांठ पर बंदगांव प्रखंड के नकटी पंचायत के नकटी गांव में गृह प्रवेश कार्यक्रम आयोजित किया गया। जिसमें मुख्य अतिथि विधायक सुखराम उरांव एवं विशिष्ट अतिथि जीप सदस्य बसंती पूर्ति, मुखिया मिथुन गागराई एवं बीडीओ भीषम कुमार थे। कार्यक्रम में विधायक सुखराम उरांव ने लाभुक के अबुआ आवास में विधि-विधानपूर्वक गृह प्रवेश कराया। उन्होंने फीता काटकर नये घर का उद्घाटन किया और लाभुक को घर की चाबियां सौंपीं। विधायक ने कहा कि अबुआ आवास योजना राज्य सरकार की एक महत्वाकांक्षी पहल है, जिसके माध्यम से गरीब परिवारों को सम्मानजनक जीवन के लिए पक्का घर उपलब्ध कराया जा रहा है। उन्होंने अधिकारियों को निर्देश दिया कि निर्माण कार्य में गुणवत्ता और समयबद्धता का विशेष ध्यान रखा जाए, ताकि सभी प...