बेगुसराय, अगस्त 28 -- बलिया, एक संवाददाता। प्रधानमंत्री आवास योजना (शहरी) 1.0 के अंतर्गत नगर विकास आवास विभाग द्वारा बलिया नगर परिषद को आवास योजना के लाभुकों के लिए अंतिम किस्त की राशि उपलब्ध करायी गयी है। नगर परिषद के द्वारा मंगलवार को नगर परिषद क्षेत्र के विभिन्न वार्डों से चयनित प्रधानमंत्री आवास योजना (शहरी) के लाभुकों के खाते में तीसरी यानी अंतिम किस्त की राशि भेजी गयी है। इससे लाभुकों में खुशी देखी जा ही रही है। साथ ही, समय से कार्य पूरा होने के साथ-साथ लक्ष्य भी प्राप्त होने की बात बताई जा रही है। इस संबंध में नगर परिषद के कार्यपालक अधिकारी डॉ. सुजीत कुमार ने बताया कि प्रधानमंत्री आवास योजना (शहरी) के तहत नगर विकास एवं आवास विभाग के द्वारा नगर परिषद बलिया के कुल 745 लाभुकों को आवास निर्माण को लेकर अंतिम किस्त के भुगतान हेतु कुल 3 क...