गुमला, नवम्बर 8 -- गुमला, प्रतिनिधि। डीसी प्रेरणा दीक्षित की अध्यक्षता में शुक्रवार को समाहरणालय सभागार में कल्याण विभाग द्वारा संचालित योजनाओं और प्रधानमंत्री जनमन योजना की समीक्षा बैठक आयोजित की गई। डीसी ने बैठक में जिले के सभी प्रखंडों की प्रगति रिपोर्ट पर चर्चा की और जनकल्याणकारी योजनाओं के प्रभावी कार्यान्वयन पर जोर दिया। उन्होंने प्रधानमंत्री जनमन योजना के तहत आवास निर्माण की तीसरी किस्त का भुगतान अविलंब लाभुकों को सुनिश्चित करने का निर्देश दिया। डीसी ने विशुनपुर और घाघरा प्रखंड में आवास निर्माण की धीमी प्रगति पर नाराजगी जताई और संबंधित बीडीओ को फटकार लगाई।बैठक में वन अधिकार अधिनियम के तहत 27 सीएफआर को स्वीकृति दी गई। डीसी ने जल जीवन मिशन,आंगनबाड़ी भवनों, बहुउद्देश्यीय भवनों और बिजली कनेक्शन से वंचित पीवीटीजी गांवों में कार्य शीघ्र ...