बगहा, दिसम्बर 1 -- बेतिया, बेतिया प्रतिनिधि। डीएम धर्मेन्द्र कुमार ने विभन्नि विभागों के कार्य प्रगति की सोमवार को गहन समीक्षा की। प्रधानमंत्री ग्रामीण आवास योजना के तहत लाभुकों को समय पर कस्ति भुगतान में हो रही लापरवाही पर गंभीर नाराजगी व्यक्त की।डीएम ने कहा कि नर्धिारित कार्य पूरा कराने के बावजूद अगर लाभुकों को अगली कस्ति प्रदान नहीं की जा रही है। तो यह अत्यंत गंभीर लापरवाही है। यह सरासर एक अनियमितता का संकेत है। उन्होंने चेतावनी देते हुए कहा कि ऐसे आवास सहायक एवं आवास पर्यवेक्षक, जो जानबूझकर कस्ति भुगतान में देरी करते हैं। उनके वेतन की निकासी तत्काल प्रभाव से रोक दी जाय और उन सभी से जबाब तलब किया जाय। उन्होंने यह भी नर्दिेश दिया कि दोषी प्रखंड विकास पदाधिकारियों के विरुद्ध विभागीय कार्यवाही सुनश्चिति की जाए। पंचायत सरकार भवन के नर्मिाण...