गिरडीह, जून 12 -- गांडेय। गांडेय प्रखंड में कार्यरत( प्रधानमंत्री आवास योजना ग्रामीण ) के प्रखंड समन्वयक पवन कुमार रशिम ओर सन्नी कुमार का तबादला जिला के बगोदर प्रखंड में कर दिया गया है, जबकि बगोदर प्रखंड के प्रखंड समन्वयक राजेश कुमार महतो को गांडेय भेजा गया है। बता दें कि यह आदेश उपायुक्त सह जिला दंडाधिकारी का कार्यालय, जिला ग्रामीण विकास शाखा के आदेश संचिका संख्या 8-36/2025 के आलोक में प्रेषित किया गया है। बता दें कि मई माह में गांडेय प्रमुख राजकुमार पाठक ने गांडेय के कुछ कर्मियों पर भ्रष्टाचार में लिप्त होने का आरोप लगाया था। प्रमुख ने गिरिडीह उपायुक्त को आवेदन देकर उक्त कर्मियों पर कार्रवाई की मांग की थी। प्रमुख के उक्त आवेदन के आलोक में गिरिडीह उपायुक्त के द्वारा दोनों प्रखंड समन्वयक का तबादला किया गया है।

हिंदी हिन्दुस्तान की स्वीकृ...