कन्नौज, नवम्बर 28 -- कन्नौज। प्रधानमंत्री आवास योजना-शहरी (2.0) के तहत लाभार्थी आधारित व्यक्तिगत आवास निर्माण घटक में जिले के 300 लाभार्थियों को पहली किश्त जारी किए जाने की प्रक्रिया शुरू हो गई है। पीओ डूडा/डिप्टी कलेक्टर अविनाश कुमार गौतम ने बताया कि चयनित लाभार्थियों को प्रथम किश्त के रूप में प्रति लाभार्थी एक लाख रुपये की धनराशि अवमुक्त की जाएगी। उन्होंने बताया कि सूची में नगर पालिका कन्नौज के 280, नगर पालिका छिबरामऊ के 19 तथा नगर पंचायत समधन का एक लाभार्थी शामिल है। शासन से स्वीकृत लाभार्थियों के आधार पर यह सूची भुगतान के लिए अग्रसारित की जा रही है। अधिकारी ने कहा कि योजना का उद्देश्य शहरी क्षेत्रों में आवासहीन परिवारों को अपना पक्का घर उपलब्ध कराना है। प्रशासन ने लाभार्थियों से निर्धारित मानकों के अनुसार निर्माण कार्य समय से पूरा करन...