गुड़गांव, अप्रैल 25 -- सोहना,संवाददाता। नगर परिषद 21 वार्डों में प्रधानमंत्री आवास योजना के तहत जागरुकता कैंप लगाएं जाएंगे। कैंप के दौरान नागरिकों को प्रधानमंत्री आवास योजना का लाभ लेने के लिए किए जाने वाले आवेदन की जानकारी दी जाएगी। केंद्र सरकार की प्रधानमंत्री आवास योजना का लाभ अधिक से अधिक लोगों को मिल सके। इसके लिए नगर परिषद अपने सभी वार्डों में लोगों को जागरुक करने के लिए कैंप लगाएगी। जिसके लिए विशेष टीम को तैयार कर लिया गया है। उक्त टीम वार्ड पार्षदों के साथ तालमेल करते हुए कैंप की समय सीमा तय करेगी। ताकि कैंप का आयोजन ऐसे स्थान पर किया जाए। जहा पर अधिक से अधिक लोग कैंप मंे अधिक से अधिक लोग आकर योजना की जानकारी प्राप्त कर सकेंगे। जिससे उन्हे आवेदन करने में आसानी होगी। योजना का उद्देश्य गरीब परिवारों को पक्की छत मुहैया करवाना है। भूम...