कोडरमा, नवम्बर 13 -- चंदवारा निज प्रतिनिधि। राज्य के 25वें स्थापना दिवस के अवसर पर प चंदवारा प्रखंड के विभिन्न पंचाय‌तो में अबूआ आवास योजना, प्रधानमंत्री आवास योजना के पूर्ण आवासों का गृह प्रवेश कार्यक्रम का आयोजन किया गया। साथ ही संकल्प सभा का भी आयोजन कर लंबित आवासों को पूर्ण करने के लिए संकल्प दिलाया गया। मौके पर प्रखंड विकास विकास पदाधिकारी सुमित कुमार मिश्रा, प्रखंड समन्वयक विजय कुमार, संबंधित पंचायत के पंचायत सचिव जानकी कुमारी, आकांक्षा कुमारी, प्रिया प्रियंका, फिरदेश आलम, किशुन यादव, सुनील कुमार, जितेन्द्र कुमार, कपिलदेव यादव, अजय पंडित, किशेर यादव, ग्राम रोजगार सेवक,ग्रामीण समेत कई लोग मौजूद थे।

हिंदी हिन्दुस्तान की स्वीकृति से एचटीडीएस कॉन्टेंट सर्विसेज़ द्वारा प्रकाशित...