सुपौल, मई 14 -- त्रिवेणीगंज, निज संवाददाता प्रधानमंत्री आवास योजना के तहत मकान नर्मिाण करना धीरे-धीरे मुश्किल होता जा रहा है। प्रधानमंत्री आवास योजना की क़स्ति मिलने के बाद लाभार्थी किसी तरह ढलाई तो कर लेते हैं लेकिन उसमें प्लास्टर नहीं हो पाता है और न ही खिड़की और दरवाजा लग पाता है। प्रधानमंत्री आवास योजना के कई लाभुकों ने बताया कि गृह नर्मिाण सामग्री का कोई सरकारी दर नर्धिारित नहीं होने से काफी परेशानी होती है। खुले बाजार में सामान खरीदना पड़ता है। जहां मनमाना रेट लिया जाता है। जिससे कार्य पूर्ण करने में योजना मद की राशि कम पड़ जाती है। आवास नर्मिाण पूरा करने के लिए कर्ज भी लेना पड़ता है।

हिंदी हिन्दुस्तान की स्वीकृति से एचटीडीएस कॉन्टेंट सर्विसेज़ द्वारा प्रकाशित...