खगडि़या, दिसम्बर 10 -- खगड़िया । नगर संवाददाता आवास योजना में गड़बड़ी की शिकायत पर किए गए जांच में गड़बड़ी मिलने के बाद तीन ग्रामीण आवास सहायकों पर कार्रवाई की गई है। डीडीसी अभिषेक पलासिया ने तीनों ग्रामीण आवास सहायक पर कार्रवाई की है। बताया जा रहा है कि चौथम प्रखंड केफर्रेह गांव के रहने वाले मनोज वाजपेयी ने डीएम सह द्वितीय अपीलीय प्राधिकार के कार्यालय में परिवाद दायर किया। इसके आलोक में एमआईएस सेल लीड सुरेश राम व डीआरडीए के लेखा सहायक गौतम कुमार मोदी से मामले का जांच कराया। जांच में मिली गड़बड़ी के बाद स्पष्टीकरण तलब किया गया। स्पष्टीकरण संतोष प्रद नहीं होने पर यह कार्रवाई की गई। बताया जया रहा है कि परिवादी ने आरोप लगाया था अवध मंडल की पत्नी वीणा देवी ने अपना घर नहीं बनाया लेनिक आवास सहायक ने बगल के दसरे व्यक्ति के घर का जियोटैग कर दूसरा किस्त ...