लखीसराय, जून 21 -- लखीसराय, एक प्रतिनिधि। प्रधानमंत्री आवास योजना ग्रामीण में कार्यरत कर्मियों ने राज्य ग्रामीण आवास कर्मी संघ, बिहार के बैनर तले अपनी लंबित मांगों को लेकर समाहरणालय के सभी समीप धरना स्थल पर एक दिवसीय धरना प्रदर्शन किया। सांकेतिक हड़ताल के क्रम में आयोजित किया गया। धरना में शामिल ग्रामीण आवास पर्यवेक्षक, प्रखंड लेखापाल और आवास सहायक ने कहा कि वे कई वर्षों से न्यून वेतन पर कार्य कर रहे हैं, जबकि उनकी शैक्षणिक योग्यता स्नातक और तकनीकी डिग्री स्तर की है। इसके बावजूद उन्हें ऐसे कर्मियों से कम वेतन मिल रहा है जिनकी योग्यता केवल मैट्रिक या उससे नीचे है। संघ की प्रमुख मांगों में सभी कर्मियों को सम्मानजनक वेतनमान देना, सेवा का नियमितीकरण (स्थायीकरण), कार्य की सुरक्षा और समान कार्य के लिए समान वेतन शामिल है। प्रदर्शनकारियों ने चेता...