लखीसराय, जून 17 -- सूर्यगढ़ा । निज प्रतिनिधि प्रखंड कार्यालय परिसर में सोमवार को विभिन्न 24 ग्राम पंचायतों के ग्रामीण विकास सहायकों, पीआरएस आदि को प्रधानमंत्री आवास योजना की जांच कार्य के लिए जांच दल बनाया गया है। इसे लेकर ग्रामीण आवास सहायकों पीआरएस आदि की बैठक की बीडीओ की अध्यक्षता में की गई गई थी। प्रखंड विकास पदाधिकारी मंजुल मनोहर के द्वारा विभिन्न 24 पंचायतों में चेक करने वाले इन कर्मियों की लिस्ट जारी की गई है। बीडीओ ने बताया कि प्रधानमंत्री आवास योजना के सर्वे के बाद जांच कर्ताओं की सूची बनाई गई है। अरमा से अशोक पासवान, खाबा राजपुर से ऋतुराज, श्रीकिशुन से सुधीर महतो, शिवम कुमार लोशधानी, सरिता कुमारी महमदपुर, सुनील कुमार बुधौली बनकर, कसबा से धर्मेंद्र, अबगिल रामपुर से सोनेलाल, सलेमपुर पूर्वी से तारकेश्वर प्रसाद, राजीव बरियारपुर, गौत...