सीवान, नवम्बर 28 -- मैरवा, एक संवाददाता। प्रधानमंत्री शहरी आवास योजना के तहत अनुदान की पहली किस्त प्राप्त कर भी मकान निर्माण शुरू नहीं करने वाले लाभुकों पर नगर पंचायत ने सख्ती शुरू कर दी है। योजना राशि का दुरुपयोग रोकने और वास्तविक जरूरतमंदों तक लाभ सुनिश्चित करने के उद्देश्य से नगर प्रशासन ने कठोर कदम उठाते हुए 13 वार्डों के 160 लाभुकों को नोटिस भेजा है। नोटिस में 10 दिन की अवधि निर्धारित की गई है, जिसके भीतर संबंधित लाभुकों को निर्माण कार्य शुरू करने या प्रगति का प्रमाण प्रस्तुत करना अनिवार्य होगा। नगर पंचायत से मिली जानकारी के अनुसार, कई लाभुकों ने पहली किश्त ले ली, लेकिन महीनों बीत जाने के बाद भी मकान निर्माण शुरू नहीं किया। जांच में यह भी सामने आया कि कुछ लोग राशि को अन्य निजी उपयोग में खर्च कर चुके हैं। इस लापरवाही और अनियमितता को द...