सासाराम, अगस्त 18 -- करगहर, एक संवाददाता। प्रधानमंत्री आवास योजना में पारदर्शिता के भले ही दावे किये जाते हों। लेकिन योजना के तहत सैकड़ों लाभार्थियों को द्वितीय किस्त की राशि नहीं दी गई। इस वजह से अधिकांश लाभार्थियों का आवास अधूरा है। वहीं कुछ लाभुकों द्वारा मजदूरी कर निर्माण कार्य पूरा कराया गया है। फिर भी उन्हें राशि नहीं दी गई। द्वितीय किस्त की राशि के लिए वे वर्षों से प्रखंड कार्यालय का चक्कर लगा रहे हैं। इन्हीं लाभार्थियों में गोगहरा निवासी धर्मेंद्र राम भी शामिल है। जो विगत 13 वर्षों से दौड़ लगा रहे हैं।

हिंदी हिन्दुस्तान की स्वीकृति से एचटीडीएस कॉन्टेंट सर्विसेज़ द्वारा प्रकाशित...