पलामू, अप्रैल 27 -- मेदिनीनगर, संवाददाता। उप-विकास आयुक्त शब्बीर अहमद ने शनिवार को अपने कार्यालय कक्ष में प्रखंड विकास पदाधिकारियों के साथ बैठक कर विभिन्न आवास योजना और मनरेगा योजना के विभिन्न इंडिकेटरों की विस्तृत समीक्षा की। प्रधानमंत्री आवास योजना (ग्रामीण) अबुआ आवास योजना, प्रधानमंत्री जनमन आवास योजना, बाबा साहेब भीमराव आंबेडकर आवास पर गहन समीक्षा की गई। उपविकास आयुक्त ने प्रधानमंत्री आवास योजना-(ग्रामीण) अंतगर्त वित्तीय वर्ष 2024-25 में लक्ष्य के विरुद्ध 30 अप्रैल 2025 तक शत प्रतिशत स्वीकृति हेतु निदेश दिया। छूटे हुए योग्य लाभुकों का आवास से लाभान्वित करने की पहल करने का निदेश दिया। उन्होंने कहा कि प्रधानमंत्री आवास योजना 2.0 के तहत सर्वे का कार्य चल रहा है। सर्वे कार्य की अंतिम तिथि 30 अप्रैल 2025 है। कोई योग्य लाभुक सर्वे में नहीं ...