अमरोहा, फरवरी 1 -- बछरायूं। प्रधानमंत्री आवास योजना के तहत आवास दिलाने के नाम पर वृद्धा से ठगी कर ली गई। पीड़िता की तहरीर पर पुलिस जांच में जुटी है। जानकारी के अनुसार थाना क्षेत्र के गांव मोहम्मदपुर पट्टी निवासी चंपा देवी के पति महेंद्र सिंह का निधन हो गया था। आरोप है कि चार माह पूर्व प्रधानमंत्री आवास योजना का लाभ दिलाने का लालच देते हुए गांव पखरपुर निवासी राहुल व गांव डींगरा निवासी कृष्ण कुमार ने उनसे अंगूठा लगवाकर दस हजार रुपये ले लिए। शुक्रवार को गांव में आकर राहुल उनका शपथ पत्र, आधार कार्ड व बैंक खाते की पास बुक मांग रहे थे। इस दौरान उनका पुत्र चंद्र प्रकाश भी वहां पहुंच गया। उसके सवाल-जवाब के बीच आरोपी राहुल फरार हो गया। खुद के साथ ठगी का आभास होने पर पीड़िता ने थाना पुलिस को तहरीर दी। प्रभारी निरीक्षक प्रवीण कुमार तोमर ने मामले में...